उम्मीद: पीतल नगरी के कारोबार की नैया पार लगाएंगे ‘श्रीराम’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। पीतल नगरी के मुरादाबादी कारोबारियों पर जल्द ही श्रीराम की कृपा हो सकती है। बड़े स्तर पर मूर्तियों का आर्डर इस नगरी में खुशहाली लेकर आ सकता है। अभी से इस उम्मीद में हस्तशिल्पकारों के चेहरे खिलने लगे हैं। कारोबार से जुड़े अनुभवियों ने इस बड़े संकेत के साथ पीतल कारोबारियों के …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पीतल नगरी के मुरादाबादी कारोबारियों पर जल्द ही श्रीराम की कृपा हो सकती है। बड़े स्तर पर मूर्तियों का आर्डर इस नगरी में खुशहाली लेकर आ सकता है। अभी से इस उम्मीद में हस्तशिल्पकारों के चेहरे खिलने लगे हैं। कारोबार से जुड़े अनुभवियों ने इस बड़े संकेत के साथ पीतल कारोबारियों के लिए एक अच्छी खबर बताई है। फैक्ट्रियों ने ही नहीं, डोमेस्टिक आर्टिजन्स भी इस उम्मीद को लेकर पहले से ही तैयारी में जुट गए हैं।

कोरोना काल ने इस कारोबार का दम घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। विदेशों से मिलने वाला आर्डर कम हुआ तो स्थानीय स्तर पर रॉ-मेटेरियल को भी जुटा पाने में काफी अड़चने आईं। तीन महीने काम पूरी तरह ठप रहा और जब चालू भी हुआ तो कोरोना की बेड़ियों से तंग होता रहा। नतीजा, कारोबार पर बुरा असर पड़ा। कोरोना काल में कारोबार पर पड़े इस असर से घरेलू हस्तशिल्पकार भी पीड़ित हुए। उनके पास भी काम की समस्या गहरा गई।

शायद अब यह दिक्कतें जल्द ही कम होने वाली हैं। अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण के साथ साथ वहां मूर्तियों को भी स्थापित किया जाना है। कारोबारियों का कहना है कि अयोध्या का मंदिर मुरादाबादी पीतल की चमक के बगैर गुलजार हो, ऐसा होना मुश्किल है। श्रीराम और उनके परिवार की मूर्तियों को तैयार किया जाएगा।

क्या कर रहे हैं तैयारी
– रॉ-मेटेरियल का स्टॉक करना शुरू कर दिया है
– पीतल, तांबा का स्क्रैप की व्यवस्था की जा रही है
– स्टॉक में सिल्लियों का पूर्ति की जा रही है
– मूर्तियों के लिए सांचा तैयार किया जा रहा है
– फैक्ट्रियों में बड़े कारीगरों को तैयार किया जा रहा है
– फैक्ट्री में स्पेश की कमी न पड़े, इसपर भी तैयारी की जा रही है

नजमुल इस्लाम, निर्यातक ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है, इसका लाभ मुरादाबादी आर्टिजन्स को मिल सकेगा। अच्छे आर्डर मिलने की पूरी उम्मीद है। कोरोना समय में जो नुकसान इन हस्तशिल्पकार व कारोबार को हुआ है, वह कुछ हद तक कम हो सकेगा।

अवधेश अग्रवाल, निर्यातक ने कहा कि मुरादाबाद की पीतल की चमक से सभी परिचित है। इसका पूरा यकीन है कि अयोध्या के मंदिर में भी पीतल नगरी की चमक जरूर नजर आएगी। इसी यकीन के साथ हस्तशिल्पकारों ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। अच्छे कारोबार के लिए यह बेहतर संकेत है।

संबंधित समाचार