लखनऊ: सड़क हादसे में एडिशनल एसपी के बेटे की मौत, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने दिए जांच के आदेश
अमृत विचार लखनऊ। लखनऊ के गोमती नगर इलाके में आज एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव का 10 साल का बेटा नैमिष घर से स्केटिंग करने के लिए निकला था। वहीं आज सुबह जेनेश्वर मिश्र पार्क के सामने तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोग गंभीर हालत में बच्चे को नजदीकी हॉस्पिटल ले गए। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दरअसल, घटना की सूचना पर स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार, डीजी ट्रेनिंग रेणुका मिश्रा, पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर, नवीन अरोड़ा समेत कई आला अधिकारी श्वेता श्रीवास्तव के घर पहुंचे। वहीं बेटे की मौत के बाद घर पर कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया गोमती नगर में स्थित G20 रोड पर जलेश्वर मिश्र पार्क के सामने सुबह-सुबह वॉक करते हुए ये हादसा हुआ है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जिस गाड़ी के द्वारा एक्सीडेंट हुआ है उसको ट्रैक कर रहे हैं सभी वरिष्ठ अधिकारी लगे हुए है। जल्दी इस घटना का खुलासा किया जाएगा। बता दे 10 साल का बेटा नैमिष श्रीवास्तव रोजाना सुबह-सुबह टहलने निकलता था। हर दिन की तरह आज भी वह निकला था। इस दौरान अज्ञात कार ने उसे कुचल दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने ली एडिशनल एसपी के बेटे की जान, कार छोड़ चालक फरार
