दिसंबर में घूमने का बना रहे हैं प्लान, इन खूबसूरत जगहों की करें सैर
दिसंबर के महीने में अक्सर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। इस महीने में सर्दी भी बढ़ जाती है और क्रिसमस और न्यू इयर ईव भी मनाया जाता है। बता दें इस बार क्रिसमस से पहले वीकेंड और न्यू ईयर ईव भी वीकेंड पर मनाया जा रहा है। ऐसे में दिसंबर में जो लोग घूमने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए यह वक्त बेहतरीन है।
दिसंबर और न्यू ईयर वीकेंड पर घूमने जाने के लिए आप अभी से बुकिंग करा लें क्योंकि इस मौके पर पर्यटन स्थलों पर यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। बुकिंग से पहले जगह का चयन कर लें। दिसंबर में घूमने के लिए लोग कुछ खास जगहों पर जाना काफी पसंद करते हैं। दिसंबर के महीने में इन पर्यटन स्थलों की सुंदरता और अधिक बढ़ जाती है। तो चलिए आज हम आपको दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं।
कसोल
सर्दियों में कसोल जाना बेहतर विकल्प हो सकता है। बता दें कसोल के नजारे बेहद सुंदर हैं। खूबसूरत वादियों के बीच तस्वीरें क्लिक करा सकते हैं। दिल्ली से कसोल की दूरी लगभग 482 किमी है। साढ़े 10 घंटे का सफर तय करके यहां पहुंचा जा सकता है। कसोल का सफर बजट में किया जा सकता है।
शिमला की करें सैर
सर्दियों में सबसे अधिक लोग हिल स्टेशन पर जाना पसंद करते हैं। हिल स्टेशन का जिक्र होते ही सबसे पहले शिमला याद आता है। बता दें शिमला हिमाचल प्रदेश में स्थित मशहूर हिल स्टेशन है। यहां दिसंबर के मौके पर बर्फबारी होती है। हरियाली के बीच बर्फ से ढके इस हिल स्टेशन पर सुकून भरा वक्त बिता सकते हैं। यहां कई एडवेंचर स्पोर्ट्स हैं, जिसका लुत्फ आप उठा सकते हैं।
मनाली
हिमाचल प्रदेश में कई हिल स्टेशन व सुंदर पर्यटन स्थल है। इनमें से एक मनाली है। दिसंबर महीने में मनाली एक्सप्लोर किया जा सकता है। इस शांत हिल स्टेशन की सुंदरता पर्यटकों को बहुत पसंद आती है।
बिनसर
बिनसर लुभावनी नंदा देवी, त्रिशुल और पचाचूला चोटियों से घिरा है। जीरो पॉइंट से नंदा देवी और केदारनाथ जैसी हिमालय की चोटियों का मनमोहक दृश्य देख पाएंगे। बता दें दिल्ली से बिनसर 411 किमी दूर हैं। बिनसर अल्मोड़ा से होते हुए कैब या स्थानीय बस से जा सकते हैं।
डलहौजी
नए साल का जश्न मनाने के लिए डलहौजी घूमने भी जा सकते हैं। डलहौजी भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है। देवदार के जंगलों से ढकी परत शानदार नजारे दिखाती हैं।
ये भी पढे़ं- उत्तराखंड के इन ऑफबीट डेस्टिनेशन की करें सैर, जहां आपको मिलेगी खूबसूरती और शांति
