सीतापुर: पिकअप को टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हादसे के बाद डेढ़ किलोमीटर तक घसीटती रही बाइक, बाराबंकी में पुलिस ने दबोचा 

सीतापुर, अमृत विचार। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के रामकुंड चैराहे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को युवक ने रोकने का प्रयास किया तो ट्रक ने उसे कुचल दिया। युवक की बाइक ट्रक में फंसकर डेढ़ किमी दूर तक घिसटती चली गई। जिससे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक को चालक समेत भगौली के पास से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार,महमूदाबाद-सेमरी मार्ग स्थित रामपुर मथुरा टेंपो स्टैंड के निकट ट्रक ने बाइक सवार शुभम (26) पुत्र श्रवण कुमार की पिअकप को टक्कर मारकर भाग निकला। शुभम ने बाइक से रामकुण्ड चैराहे तक उसका पीछा किया। उसी दौरान शुभम तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक से कुचलकर शुभम की मौके पर मौत हो गई और उसकी बाइक ट्रक में फंस कर करीब डेढ़ किलोमीटर घसीटती चली गई।

शुभम की बाइक रामकुंड चैराहे से करीब डेढ़ किमी दूर महमूदाबाद-फतेहपुर मार्ग पर मोतीपुर चैराहे के पूरब बन रहे बाईपास के निकट पड़ी मिली। ट्रक लेकर चालक मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने शुभम को सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

मृतक शुभम की पत्नी खूशबू, छोटा भाई पिंकू, बहन काजल व मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने ट्रक को चालक सहित बाराबंकी जनपद के भगौली के पास से पकड़ लिया। कोतवाल ओमवीर सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली है, तहरीर मिलने पर केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : सोनिया-राहुल को बड़ा झटका, ईडी ने यंग इंडिया की 751 करोड़ की संपत्ति की जब्त

संबंधित समाचार