मुरादाबाद: दलित शोषित, वंचित, अल्पसंख्यकों व पिछड़ों को न्याय दिलाने के लिए हुई है सपा की स्थापना

सपा के संस्थापक मुलायम सिंह को जयंती पर किया याद

 मुरादाबाद: दलित शोषित, वंचित, अल्पसंख्यकों व पिछड़ों को न्याय दिलाने के लिए हुई है सपा की स्थापना

मुरादाबाद, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री, रक्षामंत्री  स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई। उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर पार्टी पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने नमन किया। विचार गोष्ठी में उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर जिला व महानगर इकाई के द्वारा समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव  की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

विचार गोष्ठी में जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि  श्रद्धेय नेताजी ने समाजवादी पार्टी की स्थापना  दलितों, शोषित, वंचित,  अल्पसंख्यकों और पिछड़े वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने के लिए की गई है। सभी वर्गों को साथ लेते हुए उत्तर प्रदेश में तीन बार सरकार बनाई। केंद्र में रक्षा मंत्री रहकर देश की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया। 

अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव नेता जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में सांसद डॉ एसटी हसन, देहात क्षेत्र के विधायक हाजी नासिर कुरैशी, कमाल अख्तर, महानगर अध्यक्ष इकबाल अंसारी आदि ने नेताजी को उनकी जयंती पर नमन किया। सभी ने उनके विचारों और दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। संचालन महानगर महासचिव गजेंद्र यादव ने किया। 

 कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव अतहर हुसैन अंसारी, शोएब हसन पाशा, रईसुद्दीन नईमी,लाखन सिंह सैनी असलम पंचायती,सहित गाम, केसर कुददसी, दीपक विश्नोई, विक्रम सिंह यादव, जिगरी मलिक, वेद प्रकाश सैनी,  गौरव चौहान, संजीव चौधरी,वीर सिंह यादव, विनोद विकल, फुरकान आली, दुर्गा शार्म,नाग भारती, संजय अग्रवाल,हसन सलमानी, शहजाद सिद्दीकी,भूप सिंह यादव, गुलशन, सतेन्द्र शार्म, नाजिम सैफी, भूरा मलिक, रमेश सैनी,जुगल किशोर वाल्मीकि, हसीन जमाल, नाजिम हुसैन, अमित शर्मा, नन्हें.जाटव, उस्मान घोसी, अवनीश यादव, शाकिर सलमानी, नज़ीर अंसारी, असलम खां, सतेन्द्र चौधरी, शाकिर रयनी, बृजलाल जाटव, मोइनुद्दीन आदि लोग उपस्थित रहे। 

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: पार्षदों ने उपेक्षा के विरोध में किया प्रदर्शन, नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन