उन्नाव: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लगने से लाखों का माल राख, मचा हड़कंप 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

उन्नाव, अमृत विचार। दही थाना क्षेत्र के आवास विकास स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में तीसरी मंजिल पर रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। वहीं आग की लपटें देख आस पास मौजूद घरों व दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

बता दें आवास विकास कॉलोनी स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास नवीन रस्तोगी का रस्तोगी इलेक्ट्रॉनिक के नाम से बड़ा इलेक्ट्रॉनिक शोरूम है। बुधवार शाम शोरूम की तीसरी मंजिल पर रखे महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। मकान से धुआं निकलता देख पड़ोस के लोगों ने इसकी जानकारी शोरूम मालिक को दी और सबमर्सिबल पंप से आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और भयंकर रूप से आग की लपटे निकलने लगी। लपटे देख आनन फानन आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गयी। 

26 - 2023-11-22T183413.269

अग्निशमन अधिकारी शिवराम यादव के निर्देशन पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गयी। घंटो मशक्क्त के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। उधर क्रॉसिंग के पास राहगीरों समेत आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी तो दही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को किनारे कराया है इसके साथ ही यातायात सुचारु रूप से चालू हो सका। फिलहाल अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फायर की टीम जांच कर रही है, उधर शोरूम मालिक नवीन रस्तोगी की माने तो प्रथम दृष्टियां लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। 

ये भी पढ़ें -कानपुर देहात : ट्राला ने पंचर खड़े डंपर में मारी टक्कर, चालक-क्लीनर की मौत

संबंधित समाचार