कानपुर देहात : ट्राला ने पंचर खड़े डंपर में मारी टक्कर, चालक-क्लीनर की मौत
कानपुर-झांसी हाईवे पर माती जल निगम कार्यालय के सामने हादसा
कानपुर देहात, अमृत विचार। माती जल निगम कार्यालय के समीप तेज रफ्तार गिट्टी लदे ट्राला ने हाईवे किनारे टायर पंचर खड़े डंपर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पंचर बना रहे डंपर क्लीनर व ट्राला चालक की मौत हो गई। जबकि दोनों वाहनों के चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के माती स्थित जल निगम कार्यालय के सामने कानपुर-झांसी हाईवे किनारे मंगलवार की रात टायर पंचर होने से एक डंपर खड़ा था और क्लीनर बीपी सिंह (25) पंचर ठीक कर रहा था। इसी दौरान पुखरायां की ओर से गिट्टी लादकर कानपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्राला ने डंपर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे डंपर क्लीनर बीपी सिंह व पास खड़ा चालक सट्टी थाना क्षेत्र के नौबादपुर निवासी निर्भय उर्फ अवधेश (45) तथा ट्राला चालक लालचंद्र कसौधन (50) निवासी खजनी भैंसा बाजार जनपद गोरखपुर व इसी के क्लीनर उदयभान (45) नथुवा पिपरई जनपद गोरखपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर एएसपी राजेश पांडेय व अकबरपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां ईएमओ डॉ. श्रीप्रकाश ने डंपर क्लीनर बीपी सिंह व ट्राला चालक लालचंद्र कसौधन को मृत घोषित कर दिया। जबकि डंपर चालक व ट्राला क्लीनर को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना देकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि गिट्टी लदे ट्राला की पंचर खड़े डंपर से टक्कर इतनी तेज थी कि ट्राला केबिन के परखच्चे उड़ गए और चालक केबिन ट्राला की बॉडी से उखड़कर हाईवे किनारे खड्ड में जा गिरा। जिससे चालक व क्लीनर ट्राला केबिन में ही फंसकर रह गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को किसी तरह बाहर निकाल सकी थी। मंगलवार रात ट्राला के डंपर में टक्कर के बाद कानपुर-झांसी हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंचे एएसपी व कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन क्रेन मंगाकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कराया। जिसके बाद यातायात फिर से सुचारू हो गया।
ये भी पढ़ें -अयोध्या मंदिर में 22 जनवरी को विराजेंगे भगवान श्रीराम : डिप्टी सीएम
