Kanpur Fire : कासगंज एक्सप्रेस की बोगी में अचानक लगी आग… यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के कासगंज एक्सप्रेस की बोगी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।

कानपुर के कासगंज एक्सप्रेस की बोगी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

कानपुर, अमृत विचार।

गुरुवार शाम कानपुर से फर्रुखाबाद की ओर जा रही कासगंज एक्सप्रेस की एक बोगी के पहियों में धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। बिल्हौर रेलवे स्टेशन से लगभग दो किलोमीटर पहले ही जैसे ट्रेन रुकी, यात्री हड़बड़ाहट में कूद-कूद भागने लगे।

फायर एक्सटिंग्विशर से धुएं पर काबू करने के बाद ट्रेन आगे रवाना की गई। इस बीच ट्रेन करीब 30 मिनट तक खड़ी रही।

कानपुर से फर्रुखाबाद की तरफ जा रही कासगंज एक्सप्रेस शाम 4:36 बजे उत्तरीपुरा से आगे बढ़ी तो इंजन से चौथी जनरल बोगी के पहियों में धुआं के साथ चिंगारी उठने लगीं।

लालपुर के गेट नंबर 54 के गेटमैन बीएल मीणा ने धुआं देखा तो लाल झंडी दिखाई, लेकिन तब तक ट्रेन आगे बढ़ चुकी थी। गेटमैन ने उत्तरीपुरा के एसएस के साथ सुभानपुर के गेटमैन को सूचना दी।

सुभानपुर के गेटमैन ने 4:46 बजे बिल्हौर आउटर के पास ट्रेन को रोक लिया। ट्रेन के रुकते ही यात्री हड़बड़ाहट में ट्रेन से कूदने-भागने लगे। 

ट्रेन के चालक अवधेश कुमार ने छानबीन करने के बाद फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से धुएं पर काबू पाया। इसके बाद ब्रेक असेंबल दुरुस्त कर ट्रेन को 5:17 बजे आगे रवाना किया गया।

इस दौरान करीब आधे घंटे ट्रेन आउटर पर खड़ी रही। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ब्रेक असेम्बल जाम होने के कारण ब्रेक शू रगड़ने से धुआं और चिंगारी उठी। तकनीकी दिक्कत दूर कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

15 किमी पहले से उठ रहा था धुआं

बिल्हौर आउटर पर ट्रेन रुकने के बाद उतरे यात्रियों की मानें तो ट्रेन की चौथी बोगी के पहियों के पास शिवराजपुर स्टेशन से निकलने के बाद ही धुआं उठने लगा था। उत्तरीपूरा स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया था, लेकिन धुआं बंद होते ही ट्रेन को फिर आगे बढ़ा दिया गया था।

ये भी पढ़ें- UP: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कल आएंगे कानपुर, यहां जानें- कार्यक्रम की पल-पल की अपडेट

 

संबंधित समाचार