UP Board Exam 2024: इस बार घट गई पूरे प्रदेश में केद्रों की संख्या, जनिए  कितने केन्द्रों पर होगी परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ।  UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सत्र 2023-24 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्रों की संख्या इस बार घट गई है। बड़ी बात ये है कि कोई सौ-दो सो केन्द्र नहीं इस बार 889 केन्द्रों को घटाया गया है। जबकि पिछले साल की परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 8753 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा हुई थी। जबकि इस बार 7864 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। 

इस बार इस तरह बनाये गये केन्द्र
-राजकीय विद्यालय 1017
-एडेड कॉलेज 3537
-वित्तविहीन कॉलेज 3310
-कुल केन्द्रों की संख्या 7864

घटेगी कक्षा निरीक्षकों की संख्या
इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में निगरानी के लिए कक्षनिरीक्षकों के रूप में तैनात होने वाले शिक्षकों की संख्या की भी घट जायेगी। इस बारे में सचिव परिषद दिब्यांकत शुक्ला ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों की संख्या घटने के बाद अब कक्षनिरीक्षकों की संख्या भी घट जायेगी। 

दागी विद्यालयों को नहीं बनाया केन्द्र
यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार एक भी दागी कॉलेज परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया है। सचिव परिषद ने कहा कि कॉलेजों की ओर से ब्योरा अपलोड होने के बाद जिलों में शिक्षा विभाग की टीम के साथ-साथ जिला प्रशासन की टीम ने भी क्रास चेकिंग की है। इससे पारदर्शिता आई है। 

ये भी पढ़े:-UP Board Exam 2024 : 55 लाख से अधिक विद्यार्थियों को गुमराह कर दिया फर्जी खबर ने, जानिए क्या है सच्चाई, परेशान न हो छात्र

ये भी पढ़े:- जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में 11 जिलों के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, जेडी व डीआईओएस ने किया अवलोकन

ये भी पढ़े:-  यूपी बोर्ड: 2024 प्रैक्टिकल एग्जाम की हुई घोषणा, 15 दिनों को शेड्यूल निर्धारित, जानिए कैसे होगी परीक्षायें

 

संबंधित समाचार