गरमपानी: हाई-वे पर चलते ट्रक का पहिया निकला, बड़ा हादसा टला

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर बड़े बड़े गड्ढे मुसीबत का सबब बन चुके हैं। आए दिन दुर्घटनाएं सामने आने के साथ ही वाहनों में भी तकनीकी खराबी आ रही है। चमड़िया क्षेत्र में चलते ट्रक का पहिया गड्ढे में जाकर निकल गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। लोगों ने बदहाल हालत में पहुंच चुके हाईवे की सुध न लेने पर गहरी नाराजगी जताई।

भनोली, बागेश्वर निवासी ट्रक चालक किशन पांडे अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर रवाना हुआ। किशन हाईवे पर चमड़ियां क्षेत्र के करीब पहुंचा ही था कि वाहन का पहिया हाईवे पर गहरे खड्डे में जा घुसा। गड्ढे में जाते ही पहिया वाहन से निकालकर अलग हो गया। गनीमत रही की सामने से कोई वाहन नही आया और बड़ा हादसा टल गया।

पहिया निकलने से ट्रक हाईवे पर ही रुक गया। कुछ देर यातायात भी प्रभावित रहा। चालाक किशन के अनुसार गहरे गड्ढे में पहिया जाने से चकनट टूट गया जिस कारण वाहन का पहिया निकालकर अलग हो गया।स्थानीय पूरन चंद्र, विक्रम सिंह बिष्ट, ललित दानी, संजय सिंह ने हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के बावजूद सुध न लेने पर एनएच प्रशासन के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई है‌। साफ कहा कि अफसरों की अनदेखी का खामियाजा आवाजाही करने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

संबंधित समाचार