कालाढूंगी: मुंबई से नैनीताल स्मैक बेचने आया तस्कर गिरफ्तार
कालाढूंगी, अमृत विचार। मुंबई से नैनीताल स्मैक बेचने आए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 13.58 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि बुधवार की रात यहां नैनीताल रोड पर फॉरेस्ट गेस्ट हाउस से आगे मोड़ पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में देखा गया।
पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसके कब्जे से 13.58 ग्राम मोरफीन (स्मैक) बरामद की गई। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह स्मैक वह मुम्बई से नैनीताल में युवाओं को बेचने ला रहा था। बताया कि इससे पहले भी वह कई बार नैनीताल में स्मैक की तस्करी कर चुका है।
आरोपी ने अपना नाम मोईन सिवानी पुत्र युसुफ इब्राहिम सिवानी निवासी 37 अहमद मैनसन, थाना एलटी मार्ग मुम्बई महाराष्ट्र बताया। पुलिस टीम में एसआई गगनदीप सिंह, हृदयेश कुमार, अखिलेश तिवारी मौजूद रहे।
