अजित पवार और शिंदे के खेमों के सांसद-विधायक भाजपा के चुनाव चिह्न पर किस्मत आजमाएंगे: संजय राउत
मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अजित पवार गुट तथा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के विधायक और सांसद भविष्य में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे।
राज्यसभा सदस्य राउत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अगर भाजपा अजित पवार खेमे और शिंदे नीत शिवसेना के सांसदों और विधायकों को टिकट देती है तो वे उसके चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास जो विश्वसनीय जानकारी है, उसके अनुसार अजित पवार खेमे (राकांपा) के अधिकतर विधायक और सांसद तथा शिंदे खेमे के लगभग सभी विधायक और सांसद भविष्य में भाजपा में शामिल हो जाएंगे।’’
राउत ने कहा कि शिंदे और अजित पवार खेमों के विधायकों और सांसदों को क्रमश: ‘तीर कमान’ और ‘घड़ी’ चुनाव चिह्न नहीं मिलेंगे और उन्हें भाजपा के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरना होगा। राउत ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार को छोड़ने वाले अधिकतर सांसद-विधायक चुनाव हार जाएंगे।
ये भी पढे़ं- जालंधर: गन्ना किसानों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी, रोका रेल यातायात
