बरेली: कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बेटे की मौत, मां गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। क्योलड़िया थाना क्षेत्र निवासी बाइक सवार मां-बेटे को तेज रफ्तार बेकाबू कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बेटे की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल, क्योलड़िया थाना क्षेत्र में ज्योति जागीर गांव के रहने वाले 40 वर्षीय उमेश राठौर एग्रीकल्चर में एमएससी करने के बाद गांव में ही पेस्टीसाइड की दुकान के साथ खेतबाड़ी करते थे। गुरुवार को पीलीभीत जनपद में बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गाजीपुर कुंड़ा गांव में उनकी मौसेरी बहन की सगाई थी। जिसमें शामिल होने के लिए उमेश राठौर अपनी मां प्रेमवती के साथ बाइक से गए हुए थे।

उमेश के भाई लाल बहादुर राठौर ने बताया शाम को वहां से लौटते वक्त शाम करीब छह बजे बाहर मंडनपुर गांव से पहले दोवहा नदी पुल के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें उमेश और उनकी मां प्रेमवती गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों घायलों को उपचार के लिए भेजा। जहां डॉक्टरों ने उमेश को मृत घोषित कर दिया है। जबकि उसकी मां का उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने पंचानामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उधर, इस घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है।

ये भी पढ़ें- बरेली: सावधान ! कश्मीरी मिर्च पाउडर के नाम पर बाजार में बिक रहा रोली वाला रंग

संबंधित समाचार