लखनऊ: लोहे के बेलचे से गोवंशीय पशु की तोड़ी टांग, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
लखनऊ/ठाकुरगंज, अमृत विचार। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत फरीदीपुर तकिया मैदान में एक गैर समुदाए से जुड़े शख्स ने क्रूरता की हद पार कर एक गोवंशीय पशु के पैर पर बेलचे हमला कर दिया। आरोपी की हरकत देख मौजूद लोगों ने विरोध किए तो वह बदसुलूकी कर भाग निकला।
ठाकुरगंज प्रभारी निरीक्षक विकास राय के मुताबिक, न्यू फरीदीनगर, ग्रीन वे पब्लिक स्कूल ताकिया मैदान निवासी रेनू मिश्रा ने मोहल्ले के रहने वाले जमील के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने लिखित शिकायत में बताया कि मंगलवार दोपहर करीब दो बजे आरोपी जमील ने मोहल्ले मे खड़ी एक बाछिया के पांव पर लोहे के बेलचे से वार कर दिया। इस हमले से बाछिया का पांव लहूलुहान हो गया।
बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों आरोपी की इस हरकत का विरोध किया तो वह सभी से बदसुलूकी कर घटनास्थल से भाग निकला। उसके बाद पशुप्रेमियों ने बाछिया के पैर पर मरहम पट्टी की। महिला का कहना है कि आरोपी ने माहौल बिगाड़ने का भी प्रयास किया है। उसकी इस करतूत से लोगों के काफी आक्रोश है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: ससुराल में बंधक बनी विवाहिता को वन टॉप सेंटर की टीम ने कराया मुक्त, जानें मामला
