ये प्रदर्शनी मत लगाओ, मेरे बेटे शुभम को बुला दो.... शोक में तड़पती शहीद कैप्टन की मां की पुकार
राज्य ब्यूरो, लखनऊ/आगरा। ‘मेरे लिए प्रदर्शनी मत लगाओ, मत करो ये सब..., मेरे बेटे शुभम को बुला दो़..’ शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के आगरा स्थित आवास पर राज्य सरकार की ओर से सहानुभूति में चेक लेकर पहुंचे कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शोक में तड़पती-बिलखती मां की पुकार व पीड़ा सुनकर निःशब्द रह गए।

मां की चीख सुनकर यहां मौजूद हर कोई ठहर सा गया। कैबिनेट मंत्री दोपहर में पचास लाख का चेक लेकर पहुंचे थे। बेटे के दुनिया से चले जाने के गम में डूबी मां को परिजनों व मौजूद लोगों ने मंत्री के पहुंचने की जानकारी दी। बेसुध हो रही मां को मंत्री के सामने लाया गया। मंत्री व उनके समर्थक मां के हाथ में पचास लाख का चेक देने लगे, इसी बीच मौजूद छायाकारों ने मंत्री की मां के साथ फोटो खींचने लगे।
कैमरे का प्लैश चमते ही मां और तेज-तेज से बिलखने लगीं। पास खड़े लोगों ने मां को जैसे-तैसे संभाला। मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुकाबला करते हुए कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हो गए। उनके आवास पर रिश्तेदारों, नेताओं व अन्य लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : डायबिटीज से पीड़ित मरीजों के लिए खतरनाक है पैरों में घाव
