सीतापुर: हवा की टंकी फटने से मासूम बच्चे की मौत, पिता-पुत्र जख्मी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पिसावां/सीतापुर, अमृत विचार। थाना इलाके में हवा की टंकी फटने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में मासूम भतीजे की मौत हो गई जबकि पिता और मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पिता पुत्र की हालत गंभीर देखते हुए उन्ह जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार,क्ष्रेत्र के ग्राम सहुवापुर निवासी नजमू (45) पुत्र लल्ला गांव के चौराहे पर पंचर की दुकान चलाता था। बताया जाता है कि नजमू अपने 8 वर्षीय बेटे आतिफ और भतीजे सैफ (9) पुत्र अमीर अहमद के साथ पंचर बनाने का काम करते थे। शुक्रवार की देर शाम दुकान बंद करने के दौरान अचानक हवा टंकी में प्रेशर बढ़ने से हवा का टैंक फट गया। 

इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उपचार के दौरान नजमू के 9 वर्षीय भतीजे सैफ को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल पिता पुत्र को समुचित इलाज के लिए सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : डायबिटीज से पीड़ित मरीजों के लिए खतरनाक है पैरों में घाव

संबंधित समाचार