बरेली: वारंट तामील कराने गई पुलिस को देखकर छत से कूदा युवक, घायल
दरोगा पर मारपीट कर घायल करने का आरोप, एसएसपी ने मामले में जांच कराने की बात कही
डेमो इमेज
बरेली, अमृत विचार : शेरगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला कस्याबान में रिकवरी वारंट तामील कराने पहुंची पुलिस को देख कर आरोपी का भाई छत से कूद पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने थाने के दरोगा पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है।
मोहल्ला कस्याबान निवासी नन्हा के घर दरोगा सुरजभान सिंह टीम के साथ रिकवरी वारंट तामील कराने पहुंचे। पुलिस ने गेट खोलने के लिए आवाज लगाई। गेट खुलते ही नन्हा का भाई चांद बाबू पुलिस को देखकर मकान की छत पर भागकर गया।
जहां से कूद गया। छत से कूदने के कारण कमर समेत शरीर में अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आईं। उसने दरोगा पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने मामले में जांच कराने की बात कही है।
ये भी पढ़ें - बरेली: स्नातक के परीक्षा फार्म भरने का आज अंतिम दिन
