Auraiya News: डंपर ने खड़ी पिकअप में मारी टक्कर, आधा दर्जन घायल, हादसे के बाद चालक वाहन लेकर हुआ फरार
औरैया में डंपर ने खड़ी पिकअप में टक्कर मार दी।
औरैया में डंपर ने खड़ी पिकअपन में टक्कर मार दी। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
औरैया, अमृत विचार। हमीरपुर से शादी समारोह से वापस घर जिला फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज के गांव भूटिया जाते समय अछल्दा-फफूंद मार्ग प्रेम नगर के पास स्थित बजरंग बली मंदिर के सामने पिकअप का डीजल शुक्रवार खत्म हो गया। इस पर चालक गाड़ी को किनारे खड़ी कर डाल रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप में टक्कर मारकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरा।
हादसे में पिकअप में बैठे आधा दर्जन सवार लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
घायलों में राकेश पाल 48 वर्ष पुत्र नत्थू लाल निवासी हजरतपुर थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद। मनीष 20 वर्ष पुत्र मुकेश गोला ग्राम धरौली जिला एटा। तीरथ पाल 25 वर्ष पुत्र माया प्रकाश निवासी ग्राम अमरसा थाना सावर जिला कासगंज। नन्हे 22 वर्ष पुत्र छोटेलाल प्रजापति निवासी ग्राम बुढ़िया थाना कायमगंज, भूपेंद्र सिंह पुत्र सावधान सिंह ग्राम नगला भूड़ थाना सिकंदरा राव जिला हाथरस, जंग बहादुर 50 वर्ष पुत्र भिखारी लाल निवासी ग्राम भूड़िया थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद को रेफर किया गया।
जिसमें जंग बहादुर की नाजुक स्थित है। पिकअप में शादी का सामान भी लदा हुआ था। थानाध्यक्ष रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा है। घायलों को पीजीआई सैफई रेफर किया गया है।
