अयोध्या: ट्रक लूटकांड का खुलासा, सात लुटेरे गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। बीते 19 सितंबर को मौरंग लदे ट्रक को असलहे के बल पर लूटे जाने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूटा गया मौरंग लदा ट्रक और घटना में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 19 सितंबर को बिहार …

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। बीते 19 सितंबर को मौरंग लदे ट्रक को असलहे के बल पर लूटे जाने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूटा गया मौरंग लदा ट्रक और घटना में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 19 सितंबर को बिहार के जिला रोहतास के धनकड़ा गांव का रहने वाला सत्येंद्र यादव गांव के ही सुरेंद्र यादव मौरंग लदा ट्रक लेकर अयोध्या में बीकापुर कोतवाली के खजुरहट श्री धर्म कांटा पहुंचा था। इसी बीच रंजीत कुमार शुक्ला और उसका दूसरा साथी संतोष तिवारी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से एक व्यक्ति ने मौरंग खरीद लिया और चार किलोमीटर आगे गोविंद सिंह ब्रिक फील्ड तक ट्रक ले चलने को कहा।

जैसे ही सत्येंद्र ट्रक लेकर वहां पहुंचा तो वहां पहले मौजूद कार सवार करीब आधा दर्जन लोगों ने ट्रक ड्राइवर सत्येंद्र को अगवा कर कार में बैठाकर ले गए और एक दिन बाद ट्रक ड्राइवर को पिठला गांव से सटे जंगल के पास छोड़ फरार हो गए। ड्राइवर जैसे तैसे गोविंद सिंह ब्रिक फील्ड पहुंचा तो वहां ट्रक नहीं था। इसके बाद ड्राइवर सत्येंद्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी और तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निर्देश में एसओजी सहित पुलिस की तीन टीमें लगा दी गईं थीं। पुलिस ने मौरंग लदा ट्रक और घटना में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें जेल भेज दिया गया है।

थाना अध्यक्ष कुमारगंज नित्यानंद सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त कमलेश कुमार यादव,अनिल यादव, दीपक यादव, सत्येंद्र उपाध्याय, भोला सिंह, संदीप सिंह, मोनू सिंह को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूट गया मोरंग भरा ट्रक, इंडिगो कार, एक मोटरसाइकिल, एक पिस्टल, एक तमंचा और चार कारतूस बरामद किए हैं।

संबंधित समाचार