यूपी कांग्रेस कमेटी की नई कार्य समिति का हुआ एलान, देखें सूची

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्य समिति का आज शनिवार को एलान कर दिया है। यह जानकारी यूपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट साझा कर दी। 

यूपी कांग्रेस की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया है कि  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की सूची निम्न है। हमें उम्मीद है कि आप सभी अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठापूर्वक करते हुए प्रदेश में संगठन को मजबूत करेंगे और पार्टी के कार्य की गति को अधिक तीव्र करेंगे। जय कांग्रेस!'' । 

बता दें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्य समिति कुल 130 लोगों को स्थान दिया गया है। जिसमें 16 लोगों को उपाध्यक्ष, 38 लोगों महासचिव व अन्य 76 लोगों को सचिव बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें:-बहराइच में बहन के घर विवाद सुलझाने गए भाई पर चढ़ाया ट्रैक्टर, एक पैर कटा - इलाज के दौरान हुई मौत

संबंधित समाचार