लखनऊ में 28 नवंबर से शुरू होगी सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप, तैयारियां पूरीं

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में 28 नवंबर से सैयद मोदी इंटरनेशनल चैंपियनशिप की शुरुआत हो जाएगी। इसका आयोजन 3 दिसंबर तक चलेगा। गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में होने वाली इस चैम्पियनशिप के मुकाबले खेले जायेंगे।

भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ ओर से आयोजित इस चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों के मध्य कुल 2,10,000 अमेरिकी डालर (1,80,000 रुपए) की ईनामी राशि का वितरण होगा।

ये जानकारी उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास और अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल ने दी है। उन्होंने बताया आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसका ट्रायल केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जा रहा है। चैंपियनशिप की खासियत यह होगी कि इसमें 18 देश के खिलाड़ी एक साथ शामिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मुंबई के 26/11 आतंकी हमले की 15वीं बरसी पर बलिदान हुए जवानों व निर्दोष नागरिकों को सीएम योगी ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 

संबंधित समाचार