हमीरपुर: सिरफिरे युवक ने घरेलू विवाद में पत्नी और ससुर की हत्या कर खुद को गोली से उड़ाया, बीच-बचाव में आया साथी घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

राठ, हमीरपुर। राठ कस्बे में पठानपुरा लीलावती नगर मोहल्ले में रविवार को तड़के एक सिरफिरे युवक ने घरेलू विवाद में सोते समय पत्नी की हत्या कर आग के हवाले कर दिया। ससुर के विरोध करने पर उसकी पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर मौजूद बच्चे किसी तरह बाल बाल बच गए।

मुस्करा थाने की पहाड़ी भिटारी गांव निवासी ओमप्रकाश (41) पुत्र सिद्ध गोपाल पत्नी अनुसुइया (39) वह तीन बच्चों के साथ राठ कस्बे के पठानपुरा मोहल्ला स्थित लीलावती नगर में रहता था। वह कुछ दिन पूर्व से ही गांव पहाड़ी भिटारी से आया था। राठ स्थित मकान में निर्माण करा रहा था।

चार दिन पहले ओमप्रकाश का ससुर नंदकिशोर निवासी लोदीपुर थाना जरिया भी आया था, रविवार की तड़के करीब ढाई बजे ओमप्रकाश घर आया और अपनी पत्नी की हत्या कर आग से जला दिया। इसी दौरान वहां मौजूद नंदकिशोर जब जगा तो ओमप्रकाश ने पत्थर से कुचलकर उसकी भी हत्या कर दी।

इसी दौरान जब वह बच्चों के ऊपर हमला करने वाला था तभी बच्चे उससे लिपट गए, मौका देख उसने 315 बोर तमंचे से खुद को गोली मार ली मौके पर ही ओमप्रकाश की मौत हो गई। एक साथ तीन हत्याएं होने से मोहल्ले के लोगों में हड़कंप मच गया। मृतक ओम प्रकाश की 16 वर्षीय पुत्री ने पुलिस को बताया कि पापा का मां से झगड़ा हुआ था।

उसके नाना भी साथ में ही रहते है। गुस्से में आकर मां एवं नाना की हत्या कर दी है एवं स्वयं को भी गोली मार आत्महत्या कर ली है। बीच बचाव के दौरान पापा के मित्र रतनलाल (55) भी घायल हो गए। मौके पर डॉग स्क्वायड/फोरेंसिक टीम मौजूद है। साक्ष्य संकलन व अन्य वौधानिक कार्रवाई प्रचलित है।

सूचना पर सीओ प्रमोद कुमार सिंह, कोतवाल विनोद कुमार सहित अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस अधीक्षक डा दीक्षा शर्मा भी मौके पर पहुंची हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें: कानपुर: बिल्हौर में घात लगाकर बैठे प्रेमी ने प्रेमिका पर किया चाकू और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला, मौत, हड़कंप

संबंधित समाचार