मेरठ: शादी समारोह में दूल्हे के पिता का 25 लाख रुपयों से भरा बैग उड़ाया, रिसोर्ट में मचा हंगामा
मेरठ। मेरठ से एक बड़ी चोरी की खबर सामने आई है। दरअसल कंकरखेडा के दिल्ली-देहरादून बाईपास पर यूवी क्लब रिसोर्ट में कल रात एक शादी समारोह में दूल्हे के पिता का 25 लाख रुपये का बैग किसी ने चोरी कर लिया। जिसके बाद वहां हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिसोर्ट का गेट बंद कर दिया। वहीं देर रात तक पुलिस रिसोर्ट में जांच करती रही थी। पांच वेटरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
बता दें बाईपास के मेफेयर कालोनी प्रवीण कुमार एक विवि में कैंटीन संचालक हैं। उनके बेटे शिवम मित्तल की शादी मेफेयर कालोनी निवासी सब इंस्पेक्टर तेजवीर सिंह की बेटी रूपाली से हो रही है। शनिवार को शादी समारोह यूवी रिसोर्ट में चल रहा था। प्रवीण मित्तल रिसोर्ट के गेट पर खड़े थे।
वहीं 25 लाख रुपये का बैग उन्होंने वहीं सोफे पर रखा हुआ था। इसी दौरान किसी ने उनका बैग चुरा लिया। जब प्रवीण मित्तल ने ये देखा तो वह घबरा गए। उन्होंने शोर मचाया तो लोग एकत्र हो गए। बैग की काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।
जिसके बाद रिसोर्ट का गेट बंद कर पुलिस को सूचना दी गई। कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली। प्रवीण मित्तल के आसपास घूम रहे पांच वेटर को उन्होंने हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। देर रात तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। वहीं रिसोर्ट में सभी लोग मौजूद थे।
ये भी पढे़ं- मेरठ: स्पोर्ट्स कारोबारी को अकाउंट मैनेजर ने लगाया 46 लाख का चूना, रिपोर्ट
