बस्तर : महिलाकर्मियों के हाथों में मतगणना की जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में निर्वाचन आयोग ने मतगणना से जुड़ी सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली हैं। इस बार पहली बार महिलाकर्मियों को मतगणना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले की तीनों विधानसभाओं बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट की गणना 16 से 18 राउंड में की जाएगी। इस दौरान 14 टेबल लगाए जाएंगे और प्रत्येक टेबल पर भाजपा- कांग्रेस के 14-14 एजेंट मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें - त्रिपुरा: दो भारतीय एजेंट और 10 बंगलादेशी गिरफ्तार

बस्तर जिले में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि महिलाकर्मियों को मतगणना का जिम्मा सौंपा जा रहा है। उनकी ट्रेनिंग भी शुरू हो गई है। शुक्रवार को पहले चरण की ट्रेनिंग महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली थी।

इस दौरान कलेक्टर विजय दयाराम के ने कहा कि नारीशक्ति ने मतदान कार्य में मिले दायित्व का बखूबी निर्वहन किया। उनके कार्यों की सराहना राज्य स्तर पर हुई है। इसी वजह से उन्हें अब मतगणना का काम दिया जा रहा है। वे गणना सुपरवाइजर, सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका में होंगी।

ये भी पढ़ें - AAP के स्थापना दिवस पर बोले केजरीवाल, 'पहली बार मनीष सिसोदिया नहीं हैं हमारे साथ'