सपा नेता डॉ. राजपाल और नेहा यादव समेत कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

शिक्षक भर्ती के आंदोलनरत अभ्यर्थियों को मंत्रियों के आवास घेरने, जाम, बड़े प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ के लिए उकसाने का है आरोप

लखनऊ, अमृत विचार। मंत्रियों के आवास घेरने, जाम लगाने और बड़े प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ करने के लिए उकसाने के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप, नेहा यादव और कुछ अन्य दलों के अज्ञात नेताओं के खिलाफ आलमबाग पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ईको गार्डन में शिक्षक भर्ती काे लेकर प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी ने शनिवार को थाने में दी तहरीर में ये आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्रतापगढ़ के सांगीपुर निवासी संजय सिंह ने आलमबाग थाने में तहरीर दी। तहरीर में बताया कि 69,000 शिक्षक भर्ती में 6800 पिछडे़ वर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा ईको गार्डन में कई दिनों से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके अलावा संगठन की तरफ से मांगों के संबंध में न्यायालय में भी रिट दायर कर पैरवी की जा रही है।

बताया कि पिछले कुछ दिनों से पूर्व सपा एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप और बरेली की नेहा यादव व कुछ अन्य लोगों द्वारा सड़क जाम करने, मंत्रियों के आवास घेरने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ के लिए उकसाया जा रहा है।

शिकायतकर्ता ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर आलमबाग शिव शंकर महादेवन ने बताया कि डॉ. राजपाल कश्यप, नेहा यादव समेत राजनीतिक दलों से जुड़े कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 115,116,117 में मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता 29 नवंबर से, तैयारी पूरी

संबंधित समाचार