एनसीसी की 76 वीं वर्षगांठ पर समारोह आयोजित, एकता और अनुशासन का कैडेट्स ने दिया संदेश
अमृत विचार लखनऊ। एकता और अनुशासन का संदेश देते हुए रविवार को लखनऊ सहित पूरे प्रदेश मे एनसीसी का 76वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। डा. बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर, विश्वविद्यालय आयोजित समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय सिंह और मुख्य अतिथि अपर महानिदेशक, एनसीसी निदेशालय मेजर जनरल विक्रम कुमार ने कैडेट्स का हौसला बढ़ाया। मेजर जनरल कुमार ने कहा एनसीसी ने देश के युवाओं के चरित्र निर्माण के विकास कार्य में अहम भूमिक निभाई है।
राष्ट्र निर्माण में युवाओं के उज्जवल भविष्य का संवारने के प्रति पूर्णतः कटिबद्ध रही है। इसके अतिरक्त एन.सी.सी का पूर्ण प्रयास रहा है कि वह देश के नवयुवकों के चरित्र निर्माण, अनुशासन नेतृत्व, की भावना आदि गुणों के विकास कार्य में उत्तरोतर विकास करें। एन.सी.सी. की कार्य प्रणाली एवं कैडेटों के प्रशिक्षण के उद्देश्य के सम्बंध में संक्षिप्त जानकारी देते हुए प्रमुख उद्देश्य वर्णित हैं जिनमें प्रमुख हैं - देश के युवाओं में चरित्र, साहचर्य, अनुशासन नेतृत्व, धर्मनिरपेक्षता, रोमांच तथा निःस्वार्थ सेवा भाव का संचार करना । संगठित, प्रशिक्षित व प्रेरित युवाओं का एक मानव-संसाधन तैयार करना, जीवन के प्रत्येक क्षे़त्र में नेतृत्व प्रदान करना व देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना।
2071 शिक्षण संस्थानों में एनसीसी शिक्षा ले रहे कैडेट्स
महानिदेशक ने बताया कि सशस्त्र सेना में जीविका (कैरियर) बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने हेतु उचित वातावरण प्रदान करना है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जिलों में स्थापित लगभग 2071 स्कूल एवं कालेजों में एन.सी.सी. के एक लाख बाहत्तर हजार छह सौ नौ कैडेटों को ’’एकता और अनुशासन’’ की प्रेरणादायी भावना जाग्रित करते हुए एन.सी.सी. का प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जा रहा है। एनसीसी प्रशिक्षण के अतिरिक्त कैडेटों को अनेक साहसिक गतिविधियों का भी अभ्यास करवाया जाता है जैसे - टैकिंग, रॉक क्लाइबिंग, रिवर राफ्टिंग, पर्वतारोहण, पैरासेलिंग, पैरा जम्पिग, वाटर राफ्टिंग जैसे कार्यक्रम शामिल है।
ये भी पढ़े:- Lucknow Golf Club Executive Election 2023: गोल्फ क्लब की नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न, 50% पड़े वोट, परिणाम कल
