महराजगंज: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नेपाल जा रहे दो ईरानी नागरिक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

महराजगंज। महराजगंज जिले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नेपाल जाने की कोशिश कर रहे दो ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। सोनौली के आव्रजन अधिकारी नरेश त्यागी ने रविवार को बताया कि भारत से नेपाल जा रहे ईरानी के सौलत करमलौ (22) और राशिद समदीदौकनलू (40) को आव्रजन विभाग ने शनिवार रात भारत-नेपाल सीमा के पास सोनौली इलाके से गिरफ्तार किया। दोनों की वीजा और पासपोर्ट की वैधता अवधि खत्म हो चुकी है। 

उन्होंने बताया कि दोनों ईरानी नागरिकों के पास से जाली मोहर वाले दो अवैध वीजा बरामद किए गए। त्यागी ने बताया कि विदेशी नागरिकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419 और 420 (धोखाधड़ी) और विदेशी अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

स्थानीय खुफिया इकाई के एक अधिकारी ने कहा, ''खुफिया ब्यूरो को मामले के बारे में सूचित कर दिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।'' महराजगंज जिले में सोनौली भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है और यह दोनों देशों के बीच एक सामान्य पारगमन बिंदु है।

ये भी पढ़ें -देव दीपावली कल, लाखों दीयों से रोशन होंगे काशी के घाट - CM योगी करेंगे मेहमानों का स्वागत

संबंधित समाचार