शाहजहांपु: ढाई घाट मेला- रूट और पार्किंग को लेकर पूर्व अध्यक्ष अड़े तो बैक फुट पर आई पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सीओ ने बदल दिया था रूट, वापसी में फर्रुखाबाद जाने को मजबूर होते श्रद्धालु, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ने एसपी से मिलकर बताई समस्या, चंद घंटों में पूर्ववत कराई व्यवस्था

शाहजहांपुर/ मिर्जापुर, अमृत विचार: ढाई घाट मेला के मुख्य पर्व कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पहले ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। मेले की यातायात व्यवस्था के लिए पहली बार सीओ जलालाबाद अजय कुमार राय ने रूट में बदलाव कर दिया। उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रालियों की पार्किंग डेढ़ किलोमीटर पहले बनवा दी, वहीं वापसी का रूट फर्रुखाबाद होकर निर्धारित कर दिया।

यह जानकारी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र पाल यादव को पता लगा तो उन्होंने इस पर नाराजगी जताई। साथ ही एसपी अशोक कुमार मीणा से मिलकर इससे बदलाव से दिक्कतों पर चर्चा की। एसपी ने तत्काल पूर्ववत रूट रखने का निर्देश दिया।

आखिर, जलालाबाद पुलिस बैक फुट पर आ गई और पूर्व अध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार पूर्ववत रूट रखा गया। वहीं ट्रैक्टर-ट्रालियों की पार्किंग मेलास्थल के मुख्य गेट पर बनाई गई। इससे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा रहेगी।

मेला की यातायात व्यवस्था को लेकर रूट परिवर्तन की जानकारी मिली थी। रूट बदलने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती और मुख्य पर्व पर विरोध होता, इसलिए एसपी को पूरी जानकारी दी। एसपी ने तत्काल पूर्व रूट करवा दिया। इस बार अधिक श्रद्धालु आएंगे, जिनकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर जिला पंचायत ने सारी व्यवस्थाएं की हैं।

वीरेंद्र पाल यादव, पूर्व अध्यक्ष- जिला पंचायत।

ढाईघाट मेला की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जा रही है। जिले के अलावा अन्य जनपदों से भी पुलिस फोर्स आया है। रूट को लेकर पूर्व अध्यक्ष का सुझाव मिला, जिस पर अमल करते हुए पूर्ववत व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।- अशोक कुमार मीणा, एसपी।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: नहीं कराई ई-केवाईसी, 60 हजार की किसान सम्मान निधि अटकी

संबंधित समाचार