लखनऊ: फर्जी मार्कशीट से पाई डाक विभाग में नौकरी, दस्तावेजों की जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अब मामले की जांच पड़ताल में जुटी मोहनलालगंज पुलिस

लखनऊ/ मोहनलालगंज। मोहनलालगंज तहसील अन्तर्गत भदेसुआ डाकघर में कार्यरत बीपीएम सरिता सिंह ने हाईस्कूल की फर्जी मार्कशीट लगाकर डाक विभाग में नौकरी पाई। चयन प्रक्रिया में धांधली किए जाने की शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ विभागीय जांच कराई गई। दस्तावेजों की जांच में फर्जीवाड़ा मिलने पर पूर्वी उपमण्डल डाकघर के सहायक अधीक्षक सुनील गुप्ता ने सरिता सिंह के खिलाफ मोहनलालगंज कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

सहायक अधीक्षक सुनील गुप्ता के मुताबिक, वर्ष 2021 में ग्रामीण डाक सेवा के पदों पर भर्ती हुई थी। जिसमें जौनपुर जनपद निवासी सरिता सिंह को भी चयनित किया गया था। बताया कि वर्तमान में सरिता भदेसुआ डाकघर में कार्यरत हैं। चयन प्रक्रिया में सरिता ने रांची अधिविद्य परिषद से हाईस्कूल की मार्कशीट लगाई थी। इस बीच सरिता के खिलाफ फर्जी मार्कशीट लगाने की शिकायत की थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए उच्च स्तरीय विभागीय जांच कराई गई।

दस्तवाजों की जांच में गड़बड़ी मिलने पर गत 20 जून को उसकी नियुक्ति रद्द कर दी गई। 19 अगस्त 2023 को सरोजनीनगर निवासी उपेंद्र सिंह ने मानकनगर थाने में सरिता और उसके पति अजित सिंह समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी आरोपियों ने नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़ित से छह लाख रुपये हड़प लिए थे। हालांकि, मानकनगर पुलिस ने पति अजित सिंह, साथी संतोष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज संतोष आर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें -देव दीपावली कल, लाखों दीयों से रोशन होंगे काशी के घाट - CM योगी करेंगे मेहमानों का स्वागत

संबंधित समाचार