रामपुर : ट्राई करने के बहाने ERTIGA कार को ले उड़े बदमाश, दो पर केस

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। कार खरीदने आए दो युवक ट्राई करने के बहाने अर्टिगा कार को ले उड़े। मामले की जानकारी मिलने के बाद कार मालिक के होश उड़ गए। उसने अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। केमरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला चमारान निवासी अब्दुल कलीम ने पुलिस से की शिकायत में बताया, मलिक कार बाजार के नाम से कस्बा केमरी में दुकान है। जिस पर पुरानी कार खरीदने बेचने का काम कमीशन पर होता है। 

26 नवंबर को दुकान पर काम करने वाले युवक नासिर ने दुकान को खोला था। इस दौरान दो युवक कार को देखने आए। जहां कार ट्राई करने के बहाने अर्टिगा कार को ले गए, लेकिन उसके बाद लौटकर नहीं आए। जानकारी मिलने के बार कार बाजार के मालिक के होश उड़ गए। उसने काफी तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। बाद में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर दो अज्ञात युवकों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : ट्राई करने के बहाने ERTIGA कार को ले उड़े बदमाश, दो पर केस

 

संबंधित समाचार