मुरादाबाद में साफ हुई हवा, वायु प्रदूषण कम होने से येलो रेंज में छह मुख्य स्थान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सबसे साफ बुद्धि विहार, कांशीराम नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, कांशीराम नगर आदि में भी सूचकांक 150 से कम

मुरादाबाद,अमृत विचार। पिछले दिनों महानगर के मोहल्लों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। दमा के रोगियों के लिए समस्या गंभीर हुई। लेकिन सोमवार को प्रदूषण स्तर में काफी सुधार रहा। महानगर के प्रमुख छह स्थान पर वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहतर स्थिति में रहा। जिसमें सबसे स्वच्छ दिल्ली रोड पर बुद्धि विहार का इलाका रहा। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 110 पीजीएम ( प्रति घन मीटर) रिकॉर्ड किया गया। वहीं अन्य क्षेत्र भी साफ रहे। सूचकांक यलो रेंज में रहा। 

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में पिछले साल देश में मुरादाबाद नगर निगम नंबर एक आया था। जबकि इस दूसरा स्थान मिला था। दिवाली पर आतिशबाजी के चलते वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था। दिल्ली रोड सहित कई अन्य क्षेत्र में सूचकांक 300 पार कर रेड जोन में पहुंची था। बाद में थोड़ा सुधार हुआ लेकिन पिछले सप्ताह कई जगह खुले में कूड़ा जलने और सड़कों पर उड़ रही धूल से प्रदूषण फिर खतरनाक स्तर पर आ गया। जिसे देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने उन क्षेत्रों में स्प्रिंकलर मशीन से सड़कों और पेड़ों पर पानी का छिड़काव कराया। जिससे राहत मिली। सोमवार को महानगर में वायु प्रदूषण काफी कम रहा। बुद्धि विहार में सूचकांक 110, जिगर कालोनी में 134, कांशीराम नगर में 131, ट्रांसपोर्ट नगर में 127, दिल्ली रोड पर ईको हर्बल पार्क क्षेत्र में 134 और कांठ रोड पर सेवायोजन कार्यालय क्षेत्र में सूचकांक 142 रहा। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। 

पीतलनगरी में औद्योगिक इकाइयों में प्रदूषण के ठोस उपाय न होने, वाहनों के धुएं और खुले में कूड़ा जलाने पर सख्ती न होने से कई बार यहां वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो जाता है। इसको लेकर नगर निगम प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। नगर निगम के पर्यावरण अभियंता अभिषेक कुमार का कहना है कि स्प्रिंकलर मशीन से प्रदूषण वाले क्षेत्रों में पानी का छिड़काव सड़कों और पेड़ों पर पानी का छिड़काव कराया जाता है। खुले में कूड़ा जलाने वालों पर  कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी, बच्चों ने चाट पकौड़ी की लिया आनंद

संबंधित समाचार