मुरादाबाद : कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी, बच्चों ने चाट पकौड़ी की लिया आनंद

सीएल गुप्ता घाट, मझोला गांगन, कटघर के गंगा मंदिर, लालबाग के काली माता मंदिर पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डूबकी

मुरादाबाद : कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी, बच्चों ने चाट पकौड़ी की लिया आनंद

मुरादाबाद, अमृत विचार। कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को हजारों श्रद्धालु आस्था की डूबकी लगाने रामगंगा नदी और गांगन नदी के तटों पर पहुंचे। इस दौरान घाटों पर मेले भी लगा। जिसमें बच्चों ने चाट पकौड़ी की आनंद लिया। बड़ी संख्या में लोगों ने नदी के तट पर मुंडन संस्कार कराए और स्नान करके पुण्य प्राप्त किया। पुलिस प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए। 

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मुस्तैद रही पुलिस

कार्तिक पूर्णिमा पर आधी रात से ही श्रद्धालु रामगंगा नदी के तट पर इकट्ठा होने लगे थे। सूर्य निकलने से पहले ही स्नान कार्यक्रम शुरू हुआ। सूर्य उदय पर पुष्प और चावल लेकर भास्कर देव को जल अर्पित किया। नदी में स्नान करके श्रद्धालुओं ने मनोकामना मांगी।

रामगंगा विहार में सीएल गुप्ता घाट, कटघर के गंगा मंदिर, लालबाग के काली माता मंदिर, दसवां घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आया। मंदिरों पर लगे मेलों में लोगों ने जमकर खरीदारी की। मेले में चाट पकौंड़ी के साथ बच्चों के लिए झूला का इंतजाम भी रहा। जिसमें बच्चों ने खूब आनंद उठाया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : तड़के मस्जिद-मंदिर व अन्य धार्मिक स्थल पर जांचे गए ध्वनि विस्तारक यंत्र