महाराजगंज : बाइक सवार युवक की विवाद में लाठियों से पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार
महाराजगंज, अमृत विचार। जिले के घुघुली थाना क्षेत्र में बाइक सवार एक युवक की एक व्यक्ति की साइकिल से टक्कर होने के बाद हुए विवाद में लाठियों से पीट-पीट कर कथित तौर पर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की रात घुघुली थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का निवासी सलमान (28) मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी बल्लो गांव के पास साइकिल सवार विश्राम से उसकी टक्कर हो गयी। दोनों के बीच विवाद हो गया और विश्राम ने अपने दो बेटों को बुलाकर लाठी-डंडों से सलमान की पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गयी। एएसपी ने बताया कि घटना में शामिल विश्राम और उसके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें -VIDEO: लखनऊ की सड़कों पर यातायात जागरुकता के लिए उतरा किन्नर समाज, किया ऐसा काम कि हर ओर हो रही तारीफ!
