बरेली: आईटीआर के पूर्व कर्मचारियों की मांग पर संतोष गंगवार ने सीएम को लिखी चिट्ठी
बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज की बंद पड़ी आईटीआर फैक्ट्री के पूर्व कर्मचारियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार से मिलकर अफसरों पर उत्पीड़न करने और बकाया वेतन का भुगतान न करने का आरोप लगाया है। आईटीआर के पूर्व कर्मचारियों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन को लेकर पीसी पाठक के नेतृत्व में श्याम पाल, सुशील, मुकेश पांडेय, दौलत राम, बनवारी लाल, महेशराम, एसके शर्मा, चन्द्रपाल, सुरेश कुमार, लक्ष्मी नारायण आदि तमाम लोग सांसद से मिले।
बताया कि आईटीआर कंपनी के वर्ष 2004 में बंद हो जाने पर कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृति दी गई थी, लेकिन बकाया वेतन का भुगतान किए बिना ही आवंटित आवास खाली करने का आदेश स्थानीय अफसरों ने जारी कर दिया है। पूर्व कर्मचारियों के ज्ञापन को पढ़कर सांसद ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री को भेजते हुए कर्मचारियों के हित में समुचित निर्देश देने का आग्रह किया है। पूर्व कर्मचारियों ने वनमंत्री डाॅ. अरुण कुमार को भी ज्ञापन दिया। डाॅ. अरुण कुमार ने भी मुख्यमंत्री से प्रकरण का स्वत: संज्ञान लेकर समस्या के समाधान का आग्रह किया है।
वहीं, संतोष गंगवार ने मुख्यमंत्री को आईटीआर के कर्मचारियों के संबंध में पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि कर्मचारी मुझसे मिले और इन्होंने ज्ञापन सौंपकर बकाया वेतन के बदले में आवास/भूमि के आवंटन का समायोजन कराने की मांग की है। इस मामले में उच्च न्यायालय ने भी निर्देश दिए हैं। प्रथम दृष्टया इनकी मांगें उचित प्रतीत लग रही हैं। संतोष गंगवार ने सहानुभूति विचार कर कर्मचारियों के हित में निर्देश जारी कराने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: गांवों में जल्द बिछेगा सीसीटीवी कैमरों का जाल
