हल्द्वानी: बाप की दुश्मनी, बेटे का उधार या गैर के प्यार में हुआ वार
हल्द्वानी, अमृत विचार। रामपुर रोड स्थित कत्था फैक्ट्री में रहने वाले अमित कश्यप (38) पुत्र सुमेर कश्यप की हत्या का मामला सुलझाने में जुटी पुलिस कई एंगल पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि हत्या के पीछे मृतक के पिता की दुश्मनी हो सकती है। हत्याकांड का उधारी और आशनाई से जोड़ कर भी देखा जा रहा है। फिलहाल तो पुलिस को एक हत्यारा सीसीटीवी में भागता दिख रहा है, लेकिन ये कौन है अभी इस रहस्य से पर्दा नहीं उठा है।
बता दें कि रविवार रात अमित की धारदार हथियार से हत्या की गई। जब यह घटना हुई तो अमित कत्था फैक्ट्री के सामने लगने वाले अपने पिता के खाने ठेले पर अकेला खड़ा था। अचानक बिजली गई और फिर एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से उसके सिर, चेहरे और गर्दन पर हमला कर दिया। सिर पर लगे दो वार से अमित का भेजा बाहर आ गया और अस्पताल में कुछ ही देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जांच में जुटी पुलिस को मौके से कोई साक्ष्य और प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला तो सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पता लगा कि घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा पैदल ही निशान कार के शोरूम की ओर भागा। वो शोरूम के सीसीटीवी में दिखाई भी दे रहा है।
हत्यारा शोरूम के बगल वाली गली में घुसा और फिर आगे जाकर गुम हो गया। इस गली में लगे एक सीसीटीवी में भी हत्यारे को तेजी से भागते देखा गया। ये गली आगे जाकर जंगल पर खत्म हो जाती है। ऐसे में माना जा रहा है कि हत्यारा जंगल के रास्ते फरार हो गया।
इधर, बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही सुमेर ने ठेला लगाया था और यह हत्या की वजह हो सकती है। पता यह भी लगा है कि कभी टेंपो चलाने वाला अमित हाल ही में पेंट के डिपो में काम करने लगा था। कर्ज में डूबने और नशे की लत की वजह से उसका टेंपो बिक गया। उसने कई लोगों से उधार लिया था और कर्जदार उसे परेशान भी कर रहे थे। इसके अलावा जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया, ऐसा माना जा रहा है कि हत्या के पीछे अवैध संबंध भी वजह हो सकती है।
हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं। सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं और घटना स्थल के साथ ही परिवार व परिवार को जानने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।
- प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी
