हल्द्वानी: एसटीएच में मानसिक रोग विभाग की डॉक्टर ने दिया इस्तीफा
हल्द्वानी, अमृत विचार। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में तैनात डॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया है। विभाग लंबे समय से डॉक्टरों की कमी जूझ रहा था। ऐसे में तैनात डॉक्टर के चले जाने से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।
राजकीय मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर (फैकल्टी) के पद पर तैनात डॉ. अजमी नाज वर्तमान में एसटीएच में सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने बीते दिन कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी को इस्तीफा सौंपा है, जिसमें लिखा है कि वह 2 दिसंबर तक ही अस्पताल में सेवा देंगी।
उन्होंने इस्तीफे के पीछे का कारण व्यक्तिगत बताया है। मानसिक रोग विभाग में लंबे समय से फैकल्टी की कमी से जूझ रहा है। एकमात्र डॉ. अमजी नाज मरीजों का इलाज कर रहीं थी। कॉलेज प्रबंधन ने कई बार फैकल्टी को लेकर विज्ञप्ति भी निकाली, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अब उनके जाने से जहां मानसिक मरीजों को परेशानी उठानी पड़ेगी। वहीं मेडिकल छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व एक सीनियर रेजिडेंट ने विभाग में ज्वाइन किया है। डॉ. नाज के जाने के बाद वही मरीजों को देखेंगे।
मानसिक रोग विभाग में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर का इस्तीफा मिला है। कारण व्यक्तिगत है। विभाग में डॉक्टरों की नियुक्ति के प्रयास किए जा रहे हैं।
- डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी
