काशीपुर: आरोप - अस्पताल कर्मियों ने धक्का मुक्की कर ली नवजात की जान
काशीपुर, अमृत विचार। परिजनों ने एक अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाया है। साथ ही मारपीट के दौरान गोद में मौजूद तीन दिन के नवजात की मृत्यु होने का आरोप परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को मेडिकल कराया। उधर, पुलिस नवजात का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी भी कर रही है।
जानकारी के अनुसार चैती चौराहा स्थित विंध्यवासिनी कॉलोनी निवासी बॉबी ठाकुर ने अपनी पत्नी पिंकी की डिलीवरी के लिए उसे बाजपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पिंकी ने तीन दिन पूर्व ऑपरेशन के माध्यम से एक नवजात को जन्म दिया। मंगलवार को नवजात का वजन कम होने पर परिजन उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक अन्य निजी अस्पताल में दिखाने के लिए ले गए।
वहां मौजूद चिकित्सक ने देखने के बाद उसकी धड़कन कम बताते हुए वहां से ले जाने को कहा। इस पर परिजनों ने मशीन में रखने और अस्पताल में ही बेहतर इलाज करने की इच्छा जताई। चिकित्सक ने मना कर दिया, तो बॉबी के भाई शिवम ठाकुर ने अपने पिता प्रमोद ठाकुर को फोन कर स्थिति से अवगत कराया।
परिजनों का आरोप है कि फोन करने से वहां मौजूद चिकित्सक भड़क गया और गाली गलौज व अभद्रता करने लगा। आरोप है कि इसका विरोध करने पर चिकित्सक व स्टाफ ने शिवम, उनकी मां ममता और मौसी मंजू को बुरी तरह मारना पीटना शुरू कर दिया और मारपीट कर अस्पताल से बाहर निकाल दिया।
इस बीच उनका सामान व नवजात के कपड़े भी अस्पताल में छूट गए। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल कर्मियों ने बॉबी के साथ धक्का मुक्की की और धक्का मुक्की में बॉबी की गोद में मौजूद नवजात की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया। साथ ही नवजात के शव के पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी। एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने कहा कि अस्पताल में एक नवजात के परिजनों से मारपीट करने और नवजात की मौत का मामला संज्ञान में आया है।तहरीर के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
