Kanpur Accident: ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार तीन सौ मीटर घसीटा... मौत, हादसे के बाद बाइक हो गई चकनाचूर
कानपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत।
कानपुर में ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार कर तीन सौ मीटर घसीटा। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक भी पूरी चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां शादी समारोह में एक रिश्तेदार को छोड़कर घर लौट रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान भागने के चलते ट्रक चालक ने उसे तकरीबन बाइक समेत तीन सौ मीटर घसीट दिया।
हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस आनन-फानन उसे हैलट अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने युवक के पास से मिले मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दी। जिससे घर पर चीख पुकार मच गई।
स्वराज नगर सी ब्लॉक निवासी इलेक्ट्रीशियन सुरेश सिंह का 25 वर्षीय पुत्र रोहित सिंह ठेकेदार के पास होर्डिंग बैनर का काम करता था। इवेंट का काम करने वाले बड़े भाई राहुल सिंह ने बताया कि सुमित सबसे छोटा है, वहीं रोहित मंझिला था। उन्होंने बताया कि सोमवार रात गौरीधाम पनकी में रिश्तेदार की शादी थी। छोटा भाई वहीं गया हुआ था। रात तीन बजे के आसपास एक रिश्तेदार उन्हें छोड़ने के लिए गेस्ट हाउस तक चलने के लिए कहने लगे। इस पर वह उन्हें छोड़कर घर लौट ही रहा था।
बताया कि अभी वह अर्मापुर नहर पुल पर पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। राहगीरों ने शोर मचाया तो चालक हड़बड़ी में ट्रक लेकर घसीटते हुए बाइक सवार को करीब 300 मीटर तक घिटसते हुए लेते चला गया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक भाग ट्रक लेकर भाग निकला।
हादसे में लहूलुहान रोहित को नाजुक हालत में हैलट अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में मौत की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। मां माधुरी देवी अपने लाड़ले के लिए बदहवास हो गई। भाई राहुल के अनुसार हादसे में भाई का हेलमेट भी टूट गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर रगड़ और चोटों के निशान मिले हैं। पनकी इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।
छोड़ने के बाद अर्मापुर नहर के पास कैसे पहुंच गया
परिजनों का कहना था कि रिश्तेदार को भाटिया तिराहे के पास छोड़कर घर लौटना था। लेकिन वह घर के मोड़ पर न मुड़कर अर्मापुर के पास कैसे पहुंच गए। इसके बाद हादसा हो गया। देर रात वो उधर क्या करने गए थे, वह लोग खुद नहीं समझ पा रहे हैं।
खड़ी रहती डायल 112 फिर भी घटना नहीं दिखी
मृतक रोहित सिंह के बड़े भाई राहुल सिंह ने बताया कि इवेंट का काम से उन्हें अक्सर रात में घर आने में देर हो जाती है। अर्मापुर नहर पुल से सटी हुई रोजाना देर रात डायल 112 खड़ी रहती है। इसके बावजूद भी बाइक को टक्कर मारकर घसीटने वाले ट्रक के बारे में पुलिस को जानकारी तक नहीं है। अब वह आसपास के सीसीटीवी फुटेज से ट्रक के बारे में पता लगाने की बात कह रही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: चयनित भूमि पर कब्जा लेने गई NHI टीम बैरंग लौटी, किसानों ने नारेबाजी कर किया हंगामा
