बरेली: OTS का अधिक लाभ पाने के लिए 30 नवंबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन, शहर में 24 हजार बने लाभार्थी

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में बिजली बिल बकाया उपभोक्ताओं के लिए भुगतान के लिए इन दिनों सबसे अच्छा और आखिरी मौका है। क्योंकि बयादारों के लिए विद्युत विभाग की ओर से ओटीसी यानी एकमुश्त समाधान स्कीम चलाई गई है।

जिसमें पंजीकरण की अंतिम तिथि जारी कर दीं गई है। जोकि 30 नवंबर है। बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि विभाग की तरफ से ओटीएस लागू की गई है। जिसका बिजली बकाया वाले उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं। क्योंकि इस स्कीम में बिजली के बिल में बड़ी मात्रा में उपभोक्ताओं को भुगतान माफी मिल रही है।

जिन भी विद्युत उपभोक्ताओं का बिल एक लाख से अधिक है, उनको करीब 50 हजार तक की छुट दीं जा रही हैं। वहीं 50 हजार से अधिक बिल वालों को करीब 25 हजार तक बिल में छूट मिल रही है। इस छूट में जो ब्याज की राशि लगी है, उससे शत-प्रतिशत छूट दी जा रही है। बताते चलें कि विद्युत उपभोक्ताओं के लिए यह छूट 30 नवंबर तक है। जो भी उपभोक्ता छूट की अंतिम तिथि तक पंजीकरण करा लेंगे।

उन्हें बिजली बिल के ब्याज पर शत-प्रतिशत छूट मिल जाएगी। इसका रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तत्काल अपने बिल का 30 प्रतिशत राशि लेकर जाए और जमा करा दें। वहीं छूट मिलने के बाद 15-20 प्रतिशत शेष राशि जमा कराने के लिए एक महीने का समय निर्धारित है। वहीं 30 नवंबर के बाद छूट की राशि कम हो जाएगी। जो 90 प्रतिशत उपलब्ध रहेगी।

इस बीच बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता ने उपभोगताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द ज्यादा लाभ उठाएं। उनके मुताबिक अभी तक करीब 24 हजार लाभार्थी इसका लाभ उठा चुके हैं।

आपको बता दें कि ओटीएस का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं की बिजली घरों पर भीड़ उमड़ रही है। जहां उपभोक्ता बिजली बिल की 30 प्रतिशत राशि लेकर पहुंच रहे हैं। वहीं स्कीम की अंतिम तिथि पास आने से उपभोक्ताओं की बिजली घरों पर भीड़ बढ़ती जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अधिवक्ता पहुंचा एसएसपी ऑफिस, डॉक्टर के बेटे-बेटी समेत तीन पर लगाए गंभीर आरोप 

संबंधित समाचार