पीलीभीत : पुलिस का हाल बेहाल..पैदल गश्त में किया फोटो शूट, खामियों से फेरी निगाह.. जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के लोगों को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए पुलिस अधिकारियों ने फिर फोटो शूट कराया। एएसपी अनिल कुमार यादव , सीओ अंशु जैन ने दो थानों की पुलिस के साथ मंगलवार रात को पैदल गश्त की।
इसके बाद फोटो खिंचवा कर औपचारिकता पूरी कर ली । बताते है कि इस दौरान कई दुकानों के बाहर साप्ताहिक बंदी के बाद भी अतिक्रमण दिखा और बाइकर्स ट्रिपल राइडिंग करते मिले। उन्हें देखकर भी एएसपी समेत अन्य जिम्मेदार निगाहे फेर गए। मामला पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: ठेकेदार का खेल- पुरानी ईंट लगाकर करा दिया प्लास्टर, अब होगी जांच
