UEFA Champions League : मैनचेस्टर सिटी और बार्सीलोना जीते, एसी मिलान को मिली हार
रोम। पेरिस सेंट जर्मेन ने ड्रॉ खेला और एसी मिलान को चैम्पियंस लीग फुटबॉल में पराजय का सामना करना पड़ा जबकि पेप गार्डियोला की मैनचेस्टर सिटी ने आसान जीत दर्ज की। सिटी ने लेइपजिग को 3 . 2 से हराकर ग्रुप जी में पहला स्थान बनाये रखा। सिटी ने अब तक पांचों मैच जीते हैं और लगातार सातवें सत्र में ग्रुप में शीर्ष रही है।
Man City come back from two down to beat Leipzig 💪#UCL pic.twitter.com/KBKhRlEMzO
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) November 28, 2023
वहीं पेरिस सेंट जर्मेन ने खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही न्यूकैसल टीम से 1 . 1 से ड्रॉ खेला । काइलियान एमबापे ने पीएसजी के लिये बराबरी का गोल किया।
वहीं ग्रुप एफ में बोरूशिया डॉर्टमंड ने एसी मिलान को 3 . 1 से हराया। बार्सीलोना, एटलेटिको मैड्रिड और लाजियो ने अपने अपने मैच जीते। बार्सीलोना ने पोर्तो को 2 . 1 से मात दी। लियोनेल मेस्सी के जाने के बाद से पहली बार बार्सीलोना अंतिम 16 में पहुंचा है। ग्रुप ई में लाजियो ने सेल्टिक को 2 . 0 से हराया जबकि एटलेटिको ने फेयेनूर्ड को 3 . 1 से मात दी।
ये भी पढ़ें : IND vs AUS : तीसरे टी20 मैच में मिली हार के लिए Ruturaj Gaikwad ने ओस को ठहराया जिम्मेदार, जानिए क्या बोले?
