उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों की वापसी पर काशी में हुआ पूजन  

उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों की वापसी पर काशी में हुआ पूजन  

वाराणसी, अमृत विचार। 17 दिनों से टनल में फंसे हुए 41 श्रमिकों को बाहर निकाल दिया गया। इन श्रमिकों की सकुशल वापसी पर बाबा के दरबार में विशेष पूजन कर उन सभी के परिवार को ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी गई। बता दें इसके पहले यह पूजन विगत 7 दिनों से भारत के प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे के आग्रह पर योगी प्रकाश नाथ योगेश्वर एवं योगी रोहित योगेश्वर ने आरंभ रखा था। इस पूजन का उद्देश्य भारत के सुख शांति समृद्धि में वृद्धि एवं उन 41 परिवारों की खुशियों को पुनः प्रदान करना था। 

इस कार्य में विशेष रूप से योगदान देने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भास्कर खुल्बे को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी गई।  गर्भगृह में उपस्थित समस्त पुजारी एवं भक्तगणों ने बाबा काल भैरव की जय भारत माता की जय का जयकारा लगाया। इस कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन योगी प्रकाशनाथ मंदिर परिवार ने किया था।

ये भी पढ़ें -Silkyara tunnel accident : श्रमिकों के गांव में रात भर हुआ जश्न, मनाई दीपावली