Kanpur News: SSC दिल्ली पुलिस की परीक्षा के दौरान पकड़े गए आरोपी जेल, शौचालय में सॉल्वर ने अभ्यर्थी से बदला था एडमिट कार्ड
कानपुर में एसएससी दिल्ली पुलिस की परीक्षा के दौरान पकड़े गए आरोपी सलाखों के पीछे।
कानपुर में एसएससी दिल्ली पुलिस की परीक्षा के दौरान पकड़े गए आरोपी सलाखों के पीछे। शौचालय में सॉल्वर ने अभ्यर्थी से एडमिट कार्ड बदला था। जबकि एग्जाम के दौरान शौचालय में अभ्यर्थी छिपा था।
कानपुर, अमृत विचार। मंगलवार को महराजपुर के हाथीपुर स्थित कल्याण सेवा समिति द्वारा संचालित डिजिटल परीक्षा केंद्र मे एसएससी दिल्ली पुलिस के लिखित एग्जाम के दौरान पकड़े गए सॉल्वर और अभ्यर्थी दोनों को पुलिस ने धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और उ प्र सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
बता दें कि मंगलवार को एसएससी दिल्ली पुलिस की लिखित परीक्षा के दौरान दूसरी पाली में एक सॉल्वर अजीत कुमार निवासी जनपद मथुरा को पकड़ा गया था। जो शामली जिले के एक अभ्यर्थी शिवम कुमार की जगह एडमिट कार्ड में फोटो बदलकर परीक्षा कक्ष में एग्जाम देने की कोशिश कर रहा था।
केंद्र व्यवस्थापक विपिन द्विवेदी की तहरीर पर दोनों के खिलाफ महराजपुर थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया था। कार्यवाहक एसओ महराजपुर पवन कुमार मिश्रा ने बताया की आरोपित सॉल्वर और अभ्यर्थी दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर बुधवार को जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें- Farrukhabad News: विरोधियों को फंसाने के लिए ग्राम प्रधान ने मरवाई थी पिंटू जाटव को गोली, वादी सहित चार गिरफ्तार
