कानपुर सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी लड़ना तय : अजय राय 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वार्डों में कार्यकर्ता सम्मेलन कर लोगों को जोड़ें

कानपुर, अमृत विचार। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि चुनावी तैयारियां तेज करते हुए वार्डस्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करें। राय ने जोर देकर कहा कि कानपुर संसदीय सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी लड़ाया जाना बिल्कुल पक्का है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष   बुधवार को जाजमऊ में स्वागत करने पहुंचे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। वह कानपुर देहात में पाल समाज के सम्मेलन को संबोधित करने जा रहे थे। जाजमऊ गंगा पुल पर शहर, ग्रामीण व देहात कांग्रेस कमेटी की ओर से उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 

प्रदेश अध्यक्ष राय ने धन्यवाद देते हुए सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से संगठन मजबूती पर बातचीत की तथा शहर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी को निर्देशित किया कि प्रत्येक वार्ड में कार्यकर्ता सम्मेलन कर नए लोगों को पार्टी से जोड़ें एवं तमाम अन्य दल के जो नेता जो पार्टी में आना चाहते हैं उन्हें शामिल कराकर एवं लोकसभा के सभी दावेदारों को साथ लेकर रोज वार्ड भ्रमण कर चौपाल लगायें। उन्होंने कहा कि जनता के बुनियादी सवालों को उठाएं। उन्होंने सभी दावेदारों से कहा कि कांग्रेस कानपुर लोकसभा चुनाव हर हाल में लड़ेगी। सिर्फ बूथ स्तर पर जाकर जनता से संपर्क कर भाजपा के दोगले एवं दोहरे चरित्र को उजागर करें।

स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से आलोक मिश्रा, संजीव दरियाबादी,मदन मोहन शुक्ला, पवन गुप्ता, कनिष्क पांडे, दिलीप शुक्ला जावेद जमील उस्मानी, शकील मंसूरी, हरीश गुप्ता, आसिफ इकबाल, इस्लामुद्दीन पूर्व पार्षद जरीना खातून,पूर्व पार्षद कौशर अली, लल्लन अवस्थी, संजय दीक्षित, जफीर सिद्दीकी, पूनम तिवारी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : अतीक अहमद की दो बेनामी सम्पत्ति होगी कुर्क, कार्रवाई शुरू

संबंधित समाचार