ड्रग्स केस: रिया-शोविक की बेल पर सुनवाई टली, बारिश के चलते आज कोर्ट की छुट्टी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। ड्रग्स केस में रिया और शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी थी, लेकिन भारी बारिश के चलते आज सुनवाई नहीं हो पाई। बीती रात से मुंबई में हो रही बारिश के चलते आज बॉम्बे हाईकोर्ट बंद है और इस पर कल यानि गुरुवार को सुनवाई होगी। दूसरी तरफ, रिया ने एनसीबी …

मुंबई। ड्रग्स केस में रिया और शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी थी, लेकिन भारी बारिश के चलते आज सुनवाई नहीं हो पाई। बीती रात से मुंबई में हो रही बारिश के चलते आज बॉम्बे हाईकोर्ट बंद है और इस पर कल यानि गुरुवार को सुनवाई होगी।

दूसरी तरफ, रिया ने एनसीबी को पूछताछ में बताया कि सुशांत के उनकी जिंदगी में आने से पहले उन्होंने ड्रग्स ली थी। लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स को देखने के बाद वे ड्रग्स से पीछे हटने लगी थीं। वहीं रिया ने ये भी बताया कि सुशांत केदारनाथ की शूटिंग के वक्त ड्रग्स लिया करते थे। इस ड्रग्स कार्टेल में अब बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं। इनमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, नम्रता शिरोडकर के नाम शामिल हैं।

संबंधित समाचार