बरेली: अटल सेतु को बदायूं रोड के पुल से जोड़ने को 15 करोड़ मिले

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। चौपुला के अटल सेतु को पुराने बदायूं रोड के पुल से जोड़ने के लिए रुका हुआ काम फिर शुरू होगा। लोकसभा चुनाव में जनता के बीच यह मुद्दा न बने इसके चलते सरकार ने सोमवार को 14 करोड़ 96 लाख से अधिक के बजट को जारी करने की स्वीकृति दी और गुरुवार को यह राशि भी जारी कर दी है।

अब इसी माह में काम शुरू हो जाएगा। दरअसल, बदायूं से बरेली से हाेते हुए शाहजहांपुर की ओर जाने वाले लोगों की राह को आसान कराने के लिए 2018 में 7427.88 लाख रुपये की परियोजना शुरू की गई थी।

इसके अटल सेतु को पुराने चौपुला पुल से जोड़ना है, जिससे बदायूं से आने वाले लोगों को शाहजहांपुर की ओर जाने के लिए शहर में फंसकर जाम से जूझना न पड़े। इसका काफी कार्य हो चुका है। इसमें 59 करोड़ 31 लाख 31 हजार रुपये खपाए जा चुके हैं, लेकिन 2021 में कार्य ठप हो गया था। पीली कोठी का मामला फंसने से दिक्कतें आईं थी।

ये भी पढ़ें: बरेली: कई साल से बंद मकानों के भी बिल भेज रहा बिजली विभाग

संबंधित समाचार