Kanpur Accident: डिवाइडर से टकराकर ट्रक हाईवे से गिरा नीचे... चालक की दबकर मौत, सामान लादकर आ रहा था कानपुर
कानपुर में सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत।
कानपुर के शिवराजपुर थानाक्षेत्र में डिवाइडर से टकराकर ट्रक हाईवे से नीचे गिर गया। हादसे में ट्रक चालक की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
कानपुर, अमृत विचार। शिवराजपुर थानाक्षेत्र में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां दुबियाना गांव के सामने ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद हाईवे से नीचे गिर गया। हादसे में ट्रक के नीचे दबने से चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को ट्रक से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संत रविदास नगर जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र के अलमऊ जगन्नाथपुर गांव निवासी रंजीत कुमार पाल (22) पुत्र सीताराम पाल ट्रक में सामान लादकर शिवराजपुर होते हुए कानपुर की तरफ जा रहा था।
इसी दौरान दुबियाना गांव के सामने ओवरब्रिज के पास पहुंचते ही ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: CSA में चाकू से जूनियर छात्र को घायल करने के मामले में FIR, जांच के लिए कॉलेज में तीन सदस्यीय टीम गठित
