Kannauj News: हाईवे पर गोवंश से टकराई बाइक... युवक की मौत, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
कन्नौज में हाईवे पर गोवंश से बाइक टकराने में युवक की मौत।
कन्नौज के गुरसहायगंज में हाईवे पर गोवंश से बाइक टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई।
कन्नौज, अमृत विचार। कन्नौज के गुरसहायगंज में हाईवे पर गोवंश से बाइक टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना गुरुवार बीती रात लगभग 10:00 बजे ग्राम सराय प्रयाग की। ग्राम औराई निवासी रवि त्रिपाठी की मौके पर हुई मौत। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्राम औराई निवासी धनीराम त्रिपाठी का पुत्र रवि (38) कन्नौज में प्राइवेट नौकरी करता था। प्रतिदिन की तरह गुरुवार की रात परिवार के गोलू त्रिपाठी के साथ बाइक से घर लौट रहा था। देर रात सराय प्रयाग हाईवे स्थित एक गेस्टहाउस के सामने अचानक गोवंश आ जाने से बाइक टकरा गई। इससे बाइक सवार घायल हो गए।
सूचना पर पहुंचे सराय प्रयाग चौकी प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ने आनन फानन घायलों को नगर के सीएचसी पहुंचाया। यहां रवि को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि गोलू का उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंचे परिजनों में शव देख चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की है।
परिजनों ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी व पुत्री नंदनी (05), पुत्र महक (03) को छोड़ गया। घटना के बाद फर्रूखाबाद के ग्राम नेरापुर निवासी मृतक के साले कमलेश कुमार ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: तालाब में उतराता मिला युवक का शव... लोगों ने हत्या कर फेंके जाने की जताई आशंका, जांच में जुटी पुलिस
