Kanpur Crime: तालाब में उतराता मिला युवक का शव... लोगों ने हत्या कर फेंके जाने की जताई आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में तालाब में युवक का शव उतराता मिला।

कानपुर के बिल्हौर थानाक्षेत्र में युवक का शव उतराता मिला। इलाकाई लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।

कानपुर, अमृत विचार। बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र ते उत्तरीपूरा गांव ने बख्खू निवादा मजरे में शुक्रवार सुबह तालाब में एक युवक का शव मिला था। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस द्वारा मृतक की जेब से मिली एमएसटी के द्वारा शव की पहचान कर ली गई। लोगों ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर की। मौके पर पहुंची डाग स्क्वायड को कोई सफलता नहीं मिल सकी। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए।

बिल्हौर थाना क्षेत्र के मान निवादा गांव निवासी 32 वर्षीय अविवाहित युवक नवनीत दुबे उर्फ नीतू पुत्र श्यामा चरण द्विवेदी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। वह मजदूरी के लिए प्रतिदिन की तरह बीते 23 नवंबर की सुबह भी कानपुर जाने के लिए निकला था, लेकिन शाम को घर वापस नहीं लौटा। तलाश में जुटे परिजनों ने 25 नवंबर को थाने पहुंचकर युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी और तब से पुलिस युवक की तलाश कर रही थी। 

एक सप्ताह से थी परिजनों को तलाश, मिला शव 

उत्तरीपूरा रेलवे स्टेशन के निकट बक्खू निवादा गांव में शुक्रवार सुबह तालाब में युवक शव उतराता देखा गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया था और उसकी तलाशी ली थी लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लग सका था। शव की पहचान करने के प्रयास में जुटी पुलिस की सूचना पर फारेंसिक टीम और डाग स्क्वायड भी मौके पर पहुंच गई। तलाशी में युवक की जेब से मिली एमएसटी के आधार पर युवक की पहचान की गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मौके पर पहुंचकर इसकी पुष्टि की। डाग स्क्वायड को मौके पर कोई सफलता नहीं मिल सकी। वहीं फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। 

हत्या की आशंका

तालाब में मिले चार से पांच दिन पुराने युवक के शव को देख कर परिजनों व ग्रामीणों ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई। फिलहाल परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।- विजय ढुल डीसीपी पश्चिम

ये भी पढ़ें- Kanpur Accident: डिवाइडर से टकराकर ट्रक हाईवे से गिरा नीचे... चालक की दबकर मौत, सामान लादकर आ रहा था कानपुर

संबंधित समाचार