Kanpur News: बनियान पहनकर थानाप्रभारी महिला डेस्क पर बैठे, फोटो वायरल होने पर अधिकारियों ने किया लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में थानाप्रभारी का बनियान पहनकर महिला डेस्क पर बैठने पर लाइन हाजिर किया गया।

कानपुर के रेउना थाना प्रभारी का बनियान पहनकर बैठने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस पर अधिकारियों ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है।

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के रेउना थाना प्रभारी का बनियान पहनकर बैठने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस पर अधिकारियों ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है।

बता दें कि कानपुर कमिश्नरेट अंतर्गत रेउना थानाप्रभारी श्रवण कुमार तिवारी की शुक्रवार को एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमें वह अंगोछा और बनियान पहनकर थाने की महिला डेस्क पर बैठे नजर आए। इस दौरान महिला सिपाही और आरक्षी भी मौजूद रहे। फोटो सोशल मीडिया में वायरल होते ही अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

इसके साथ ही घाटमपुर एसीपी को जांच सौंपी। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है। उधर, वायरल फोटो पर थानाप्रभारी का कहना है कि अस्थाई थाने में एक कमरा उन्हें मिला है। वह सुबह उठकर नहाने जा रहे थे। इस दौरान सिपाही बाथरूम में नहाने चला गया तो बाहर कुर्सी पर बैठ गए थे।

ये भी पढ़ें- CM Yogi के आदेश Kanpur में हवा-हवाई, सड़कों को गड्डामुक्त करने के दावे झूठे, बगिया क्रांसिंग से केसा चौराहे तक जानलेवा गड्डे

 

संबंधित समाचार